कबीरधाम। ओपन स्कूल परीक्षा-2022 के लिए एसपी मोहित गर्ग ने ‘ओपन परीक्षा फॉर्म’ का आज वितरण किया। साथ ही शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई।
दरअसल, अति नक्सल प्रभावित थाना रेगाखार, थाना झलमला, थाना तारेगांव, थाना चिल्फी के छात्र शिक्षा से वंचित है। छात्रों को शिक्षित करने का बीड़ा पुलिस ने उठाया है।
यही कारण है एसपी मोहित गर्ग व एसपी मनीषा ठाकुर रावते के निर्देशन में अति नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में छात्रों को 10वीं व 12वीं का फॉर्म वितरण किया गया। इस साल लगभग 100 से ज्यादा अधिक विद्यार्थियों का फार्म भरा जायेगा और उन्हें साक्षर बनाया जाएगा। बता दें कि पिछले वर्ष नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा था।