गेवरा/दीपका। जिला स्तरीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज ट्रायंगुलर पार्क ऊर्जानगर गेवरा में भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले की कुल 8 टीमों ने प्रवेश लिया है।
वही, आज प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तनवीर अहमद, विशिष्ट अतिथि दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह, हरदी बाजार थाना प्रभारी अभय वैश्य, श्रमिक नेता संजय शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अनूप यादव, विधायक प्रतिनिधि विशाल शुक्ला उपस्थित रहें।
प्रतियोगिता में जिले से कुल 8 टीमों ने लिया भाग –
इस प्रतियोगिता में जिले से कुल 8 टीमों ने भाग लिया है, वही जो एलिमिनेटर राउंड के आधार पर खेला जा रहा है। प्रत्येक मैच 25 पॉइंट होंगे जो 3 सेट का होगा।
आयोजकों ने बताया –
मैच के आयोजक पप्पू ठाकुर व अनूप डे ने संयुक्त बताया कि प्रथम विजेता को 20001, द्वितीय विजेता को 10001 और तृतीय स्थान आने वाली टीम को 3001 नगद के साथ शील्ड से पुरस्कृत किया जाएगा।
दीपका वर्सेस फ्लैक्सो बाय कोरबा –
वही, आज का उद्घाटन मैच दीपका वर्सेस फ्लैक्सो बाय कोरबा के मध्य खेला गया, जिसमें कोरबा ने दीपका टीम को हरा दिया । आज के मैच रेफरी सीनियर खिलाड़ी कोमल सिंह और राजेश पाल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मधुसूदन शुक्ला ,बिन्नी सिंह, दुर्गेश यादव सोहन दीपक, संजीव ,राजेश सिंह ,अजीत सिंह, दिलीप सिंह रूपेश, विकास सोनी ,अजय सिंह समेत अनेक खिलाड़ियों की सराहनीय भूमिका रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन गेवरा एरिया के वरिष्ठ सुरक्षा निरीक्षक बी पी पांडे ने किया