कबीरधाम। इन दिनों रोजगार के क्षेत्र में कबीरधाम जिला पुलिस की पहल का क्षेत्रवासी जमकर सराहना कर रहें हैं। निजी सुरक्षा एजेंसी सिक्योरिटी स्कील्स कॉऊंसील ऑफ इण्डिया लिमिटेड का भर्ती शिविर थाना परिसर पिपरिया में संपन्न हुआ।
बता दे कि एसआईएस में सुरक्षा जवानो अधिकारियों की स्थाई भर्ती शिविर का आयोजन 22 दिसंबर को थाना पिपरिया परिसर में किया गया, जिसमें क्षेत्र के बेरोजगार नवजानो को रोजगार का अवसर मिला। भर्ती शिविर में 81 नवयुक शामिल हुए, जिनमें से 42 नवयुवको का चयन किया गया है।
कम्पनी के प्रतिनिधि नारायण शर्मा और भर्ती अधिकारी अरूण यादव, अभिषेक रहंगडाले ने 42 अभिर्याथियो की नियुक्ति की, जिसमें एक माह का आवासीय प्रशिक्षण सेंट्रल एकेडमिक गढ़वा झारखण्ड में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद राज्य के सभी जिले एवं अन्य प्रदेश में भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्हे स्थायी रूप से 65 वर्षों के लिये प्रदान किया जाएगा।
वही, 23 दिसंबर को रेंगाखार, 24 दिसंबर को कुण्डा, 27 दिसंबर को भोरमदेव, 28 दिसंबर को कवर्धा, 29 दिसंबर को पुलिस लाईन कबीरधाम में शिविर प्रस्तावित किया गया है। इस शिविर आयोजन में थाना प्रभारी पिपरिया संतराम सोनी सहित टीम का सहराहनीय योगदान रहा है।