कबीरधाम। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने आज शुक्रवार को लोहारा ब्लॉक के रणवीरपुर (चारभाटा) में छात्राओं को स्कूल कॉलेज लाने ले जाने नि:शुल्क बस सेवा प्रारम्भ की। लेकिन इस दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा दी गई।
दरअसल, कबीरधाम जिला के क्षेत्र क्र. – 12 की सदस्य भावना बोहरा ने छात्राओं को स्कूल कॉलेज तक लाने ले-जाने नि:शुल्क बस सेवा प्रारम्भ की। इसके लिए हरी झंडी पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने दिखाई।
कोरोना नियमों की उड़ाई गई धज्जियां –
इस समय रोजाना देश में ओमीक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है, हालांकि छत्तीसगढ़ में इसके केस नहीं हैं, लेकिन यहां भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अब ऐसे में इतना बड़ा आयोजन और नियमों को ताक में रख देना कहां तक जायज है।
आयोजकों की बड़ी लापरवाही –
कबीरधाम जिले से यहां पर कार्यकर्ता और जनता बड़ी संख्या में पहुंचे थे, लेकिन ना ही सोशल डिस्टेंसिंग दिखा व ना ही मास्क और सैनिटाइजर का इंतजाम किया गया। वही, लोग घूमते नजर आए। यहां लोगों की भीड़ बकायदा रोजी देकर लाई गई, जिसमें उन्हें घर पहुंच सेवा दी जा रही हैं। वही मोटरसाइकिल, पिकअप, ट्रैक्टर व 4 पहिया वाहनों को किराया पर लगाया हैं, जिसमें बैठ कर लोग पहुंचे हैं।
लेकिन कबीरधाम जिला की क्षेत्र क्रमांक -12 की सदस्य भावना बोहरा व आयोजक भूल गए कि लाने ले जाने की सर्व सुविधा तो दे दी गई, लेकिन लोगों के स्वास्थ्य के बारे में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया। वही, यदि क्षेत्र में कोरोना का मामला बढ़ता है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ?