कबीरधाम : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण आमंत्रण लेकर पहुंचे एसपी के पास, 4 जनवरी का दिन खास

कबीरधाम। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित गांव जामुनपानी में कब्बडी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 4 जनवरी को किया जाएगा।
बता दे कि आज ग्राम बोलदा, महाराजपुर-डी, जामुनपानी के ग्रामीणों ने एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे और डीएसपी संजय धु्रव से मिलकर कब्बडी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आमंत्रण देकर एसपी डॉ. सिह को कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होने निवेदन किया।
वही, ग्रामवासियों ने आयोजन कराने तथा युवा खिलाड़ियों को टी-शर्ट की मांग रखी, जिस पर एएसपी ने सहमति व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के लिए टीशर्ट उपलब्ध कराया। टी-शर्ट मिलने से खिलाड़ियों के चेहरे में में खुशी आ गई। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आयोजन कराने और सहयोग करने का आश्वासन दिया।
दरअसल, कबीरधाम पुलिस थाना झलमला के नक्सल प्रभावित ग्राम बोलदा, महाराजपुर-डी, जामुनपानी के ग्रामवासी के सहयोग से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कब्बडी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम जामुनपानी में 4 जनवरी से शुभारंभ किया जाएगा, जो 6 जनवरी तक चलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित आसपास जिले के लगभग 35 टीम हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस आर्थिक रूप से कमजोर व शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को हर संभव मदद कर रही है। पुलिस विभाग द्वारा वनांचल के आदिवासी युवाओं को भी मुख्य धारा में जोड़ा जा रहा है।