कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम बड़ी खबर : प्रशासन का उदासीन रवैया, नया साल पर महिलाएं करेगी उग्र प्रदर्शन, शराब दुकान खुलते ही हादसों की शुरुवात, आज भी नही बनी बात !

कबीरधाम। विरोध के बाद भी आखिरकार नंदी विहार कॉलोनी के पास हाईवे में सरकारी शराब दुकान खोला गया। आक्रोशित कॉलोनी वासियों ने भाजपा के साथ मिलकर शराब दुकान के सामने आज विरोध प्रदर्शन किया। वही मांग पूरी नहीं होने पर 1 जनवरी को भी चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।

 

क्या है पूरा मामला ? –

शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग में सरकारी शराब दुकान का संचालन शुरू किया गया है। शराब दुकान नेशनल हाइवे पर गाइडलाइन का उल्घंन करते हुए खोला गया है। कवर्धा से बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बायपास नही होने के कारण पहले से यातायात का दबाव है। इस बीच शराब दुकान खोले जाने से आम लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में शराब दुकान का संचालन शुरू होने के बाद ही इस स्थान पर दुर्घटना भी हुई हैं।

48 घण्टे बाद भी प्रशासन से नही मिला जवाब –

नंदी विहार कालोनी की रहवासी महिलाओं ने पहले भी 3 बार कलेक्टर कवर्धा से मिलकर ज्ञापन सौंपा हैं और शराब दुकान खोलें जाने का विरोध किया, लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये से नाराज स्थानीय नागरिकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 2 दिन पहले कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया था, जिसमें जिला प्रशासन ने 24 घण्टे में आगामी कार्यवाही सबन्ध में लिखित जवाब देने का आश्वासन दिया था, लेकिन 48 घण्टे बाद भी प्रशासन ने शराब दुकान का स्थान बदलने के सम्बंध में कोई भी सूचना प्रदर्शनकारियों को नही दी।

नेशनल हाइवे पर फिर दिया धरना –

शराब दुकान बंद कराने के लिए आंदोलनरत कालोनी वासियों ने आज फिर बिलासपुर रोड शराब दुकान के सामने धरना दिया व साथ ही विधायक मो. अकबर का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस व झूमा झटकी की स्थिति बनी। नाराज लोगों ने आधे घँटे तक सड़क में नारेबाजी की।

कालोनी की महिलाओं ने कहा –

कालोनी की महिलाओं का कहना है कि शराब भट्टी से कुछ दूरी पर स्कूल और नंदी विहार कालोनी स्थित है, जहां कालोनी के सामने खाली प्लाट पर मदिरा प्रेमियों का जमावड़ा शुरू हो गया है। वही, शहर के अंदर से जाने वाले लोग कालोनी के मार्ग को बाई-पास की तरह उपयोग कर रहें है, जिससे वहां के रहवासियों महिलाओं और बच्चों को ख़ासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमने कलेक्टर साहब से मिलकर 02 बार अपनी समस्या बताई व भट्टी नही खोलने की माँग की पर अब तक प्रशासन इस मुद्दे पर कोई निर्णय नही दे पा रही है।

मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा –

मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा प्रशासन असंवेदनशील निर्णय से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त शराब भट्टी को अन्यत्र हटाया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्षद को लाभ पहुंचाने लोगों के सुरक्षा को ताक में रखकर खोला गया। यह शराब भट्टी सर्वथा नियम विरुद्ध है, पर सरकार के दबाव में जिला प्रशासन सब कुछ जानते हुए मूकबधिर बनी हुई है। यह लोगों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ है। हाल में ही यहाँ दुर्घटनायें होनी शुरू हो गई है। शासन अब भी नींद से नही जागी तो और उग्र आंदोलन करेंगे। वही, 01 जनवरी को 02 बजे से 04 बजे तक दो घण्टे का चक्काजाम करने का निर्णय लिया है।

प्रदर्शन के दौरान यह लोग रहें मौजूद –

शराब दुकान का घेराव व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल, जसविंदर बग्गा, देव कुमारी चंद्रवंशी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मधु तिवारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पियूष सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, राजा टाटिया, रिंकेश वैष्णव, श्रीकांत उपाध्याय, मनहर कौशिक, उमंग पांडे, अनिल साहू सौखी अहिरवार, मयंक गुप्ता, डोनेश राजपूत।

नदी विहार कालोनी से –

रीना केशरवानी, सुमन पाठक, सीमा नायक, सविता साहू, पद्मिनी चंद्रवंशी, विजय लक्ष्मी तिवारी, सत्वींदर पाहुजा, सविता ठाकुर, ऋतू देसाई, भगवन्तीन अहिरवार, सौरभ सिंह, योगेश महाजन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुँचे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!