
कोरबा। तारकेश्वर मिश्रा को कांग्रेस IT सेल और सोशल मीडिया का कोरबा ग्रामीण जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और आईटी सेल व सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता की भावनाओं के अनुरुप कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए उन्हें यह पद नियुक्त किया गया हैं।
जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया हैं कि तारकेश्वर मिश्रा पूरी ताकत के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की भावनाओं के अनुरुप छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में कांग्रेस की रीति-नीति व सिद्धांतों पर चलते हुए पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और सीएम भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में किये जा रहे जनहित कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।