छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को भी हुआ कोरोना, कई नेता मंत्री को भी कोविड ने लिया चपेट में
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। मरीजों और मौत के बढे आंकड़ों के बीच चिंताएं भी बढ़ रही है। इधर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की बात की जा रही थी, हालांकि अभी वो अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं। मोहन मरकाम को सर्दी खांसी और कोरोना के लक्षण थे, जिसके बाद उनका टेस्ट कराया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आई है। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है।
आपको बता दें कि प्रदेश में कई मंत्री व विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हालांकि कोरोना से उबर चुके हैं, लेकिन पीएचई मंत्री रूद्र गुरू, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित कई विधायक कोरोना की चपेट में हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश में हर दिन 5000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं, वहीं मौत का आंक़ड़ा भी हर दिन 9-10 मरीजों का है।