कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम ब्रेकिंग : 4 फरवरी को मंत्री अकबर का जिला दौरा, विधायक कार्यालय का उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

कबीरधाम। कवर्धा विधायक और मंत्री मोहम्मद अकबर शुक्रवार को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सुबह से शाम तक जिले में कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

यह रही कार्यक्रम की समयसारिणी –

प्रातः 11.15 बजे मौदहापारा निवास, रायपुर से बिरगांव/सिमगा/बेमेतरा होते हुए कवर्धा के लिए प्रस्थान।

दोप. 01.00 बजे कवर्धा आगमन एवं विधायक कार्यालय कवर्धा स्थित विडियो कांफ्रेंसिग हाल का उद्घाटन करेंगे।

दोप. 01.15 बजे कवर्धा स्थित 132 के.व्ही.ए. बिजली घर के सामने स्वर्गधाम का अवलोकन।

दोपः 01.30 बजे कवर्धा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास निर्मित अंबेडकर मंगल भवन का लोकार्पण करेंगे।

दोप: 01.45 बजे ग्राम मुड़ियापार आगमन एवं श्री त्रिलोकी लहरे के परिजनों से भेंट/ मुलाकात।

दोपः 02.00 बजे ग्राम मरियाटोला आगमन एवं श्री सुनील वर्मा के परिजनों भेंट/मुलाकात।

दोपः 02.15 से 02.45 बजे बोड़ला आगमन एवं जनपद पंचायत, बोड़ला में हितग्राहियों को राशनकार्ड का वितरण करेंगे।

दोपः 03.00 बजे ग्राम सिल्हाटी आगमन एवं श्री राजू चंद्रवंशी के परिजनों से भेंट/ मुलाकात।

दोपः 03.30 बजे ग्राम मक्के आगमन व कुमार साहू के परिजनों से भेंट/ मुलाकात।

शामः 04.00 बजे कवर्धा आगमन व वार्ड क्र.23 स्थित आंगनबाड़ी के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन करेंगे।

शामः 04.15 बजे कवर्धा स्थित दक्ष पैलेस, लालपुर रोड में आयोजित श्री प्रमोद लुनिया की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में
शामिल होंगे।

शाम: 04.30 बजे कवर्धा से बेमेतरा/ सिमगा/धरसींवा होते हुए रायपुर के लिए प्रस्थान।

शामः 06.15 बजे रायपुर आगमन एवं आरक्षित।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!