कबीरधाम। जिला पुलिस लगातार नशे पर कार्यवाही कर रही है और तस्करों के पसीने छूटा रही है। आज फिर पुलिस ने और बड़ी कार्यवाही की है, जहां 90 किलो गांजे के साथ 2 अंतर्राजिय तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की हैं।
जानकारी के अनुसार, बोड़ला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसमें बैठे व्यक्ति संदिग्ध हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी बोड़ला ने फारेस्ट बेरियर के पास मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से संदिग्ध स्विफ्ट कार को रुकवाया। वही, स्विफ्ट कार क्रमांक OD7 A 8811 कि तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे सीट पर गुप्त चेंबर बनाकर छुपा कर रखा हुआ कुल 40 पैकेट गांजा (90 कि लो) जब्त किया गया। वही, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
01. पवन राठी 2. अशोक कुमार शर्मा दोनो आरोपी निवासी ग्राम मनाना थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा निवासी हैं।
वहीं, आरोपियों के पास से 9 लाख का गांजा, मारुति स्विफ्ट डिजायर कार 04 लाख और 03 नग मोबाइल 20 हजार को जब्त किया गया हैं, जिसकी कुल कीमत 13 लाख 20 हजार हैं।आरोपीयो पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।