गेवरा दीपका : शाम होते ही कॉलोनी में डस्ट का भयावह प्रकोप, पार्षद के पहल पर प्रबंधन बनाई कमेटी *पानी छिड़काव के लिए जीपीएससी सिस्टम से होगी सतत मॉनिटरिंग*

शाम होते ही कॉलोनी में डस्ट का भयावह प्रकोप, पार्षद के पहल पर प्रबंधन बनाई कमेटी
*पानी छिड़काव के लिए जीपीएससी सिस्टम से होगी सतत मॉनिटरिंग*
गेवरा दीपका
इन दिनों शाम होते ही मुख्य मार्ग एवं कॉलोनी में डस्ट का प्रकोप बढ़ जाता है जिससे निपटने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन कोई सार्थक नतीजा अभी तक सामने नहीं आया । जिससे रोज लोगों को डस्ट सामना करना पड़ रहा है।
बता दे कि प्रगति नगर में लगातार डस्ट की शिकायत को लेकर नपा दीपका के पार्षद अरुणीश तिवारी ने महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह से चर्चा किया और इस मुद्दे को लेकर कारगर कदम उठाने का आग्रह किया ।
महाप्रबंधक ने पार्षद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वेलफेयर सदस्यों और प्रबंधन के साथ एक कमेटी का गठन किया जो अब कॉलोनी में उड़ने वाले डस्ट की रोकथाम व इसमें अंकुश लगाने समय समय पर सुझाव के साथ मोनिटरिंग भी करेंगी । कमेटी में जीएम संचालन पार्थो मुखर्जी के साथ पार्षद अरुणीश तिवारी, स्टाफ ऑफीसर सिविल पीएसएन मूर्ति, सीनियर मैनेजर नरेश प्रसाद ,वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक जेके दुबे एवं वेलफेयर कमेटी के सदस्य सृष्टिधर तिवारी, डालचंद सोनी, सबोर्डिनेट इंजीनियर चिटनिस शामिल है ।कमेटी ने आज शाम बुधवार को मुख्य मार्गों का निरीक्षण करते हुए डस्ट की हरसंभव रोकथाम का सर्वे किया ,जिस पर संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि डस्ट के रोकथाम के लिए श्रमिक चौक से थाना चौक तक टैंकर से पानी का नियमित छिड़काव होना ,रोड में लगे स्प्रिंकलर को पूर्ण रूप से उचित संचालन एवं पानी टैंकर में जीपीएस सिस्टम का लगा रहे जिससे लगातार पानी छिड़काव का मॉनिटरिंग होती रहे ।
वही कमेटी ने निर्णय लेते हुए कहा कि इसके बाद अगर कॉलोनी में कोयला का डस्ट उमड़ता है तो निजी कंपनी के वाशरी प्रबंधन से भी डस्ट में अंकुश लगाने व इसके रोकथाम के लिए उचित कारगर उपाय अपनाने को कहा जायेगा ।