रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्थानीय कुलपति के नियुक्ति के लिए चल रही विवादों के बीच कुलसचिव ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय में 21 फ़रवरी से ऑफ़लाइन मोड़ में पढ़ाई होगी। विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में सभी अधीन संचालित निजी और शासकीय शैक्षणिक संस्थानों के लिए आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही ऑफलाइन मोड़ में परीक्षा भी ली जाएगी।