भाजपा 4 राज्यों में बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार ,मिली अजेय बढ़त ,दीपका में पार्षदो ने मिठाई बांटकर मनाया जीत का जश्न
गेवरा दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका में भाजपा पार्षद एवं कार्यकर्ताओं देश के प्रमुख चार राज्यों में भाजपा को मिले जीत का जश्न मिठाई बांटकर मनाया ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश गोवा मणिपुर और उत्तराखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत की ओर अजय बढ़त बनाकर रखी हुई है जिससे दीपका के पार्षद और कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका दीपका प्रांगण में मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर जिला कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी एवं पार्षद अरुणीश तिवारी भाजपा को जीत को नरेंद्र मोदी के विश्वास की जीत बताया और कहा कि सबका साथ सबका विकास में मोदी का जादू चल गया मोदी के नेतृत्व लोगों को पूरा भरोसा है मोदी जो वादे करते हैं लोग उसको वो पूरा करते हैं चार राज्यों में मोदी फैक्टर पर मुहर लग चुकी है । वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ में 2 साल बाद होने वाले चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर तंज कसा और कहा कि छत्तीसगढ़ की पैसा जो दूसरे प्रदेशो में लगा है उसको जनता ने नकार दिया इसका हिसाब आने वाले दिनों में जनता जरूर हिसाब चुकता करेगी । इस अवसर पर नगरपालिका प्रांगण में भाजपा पार्षदों में रोहित जयसवाल दीपक गिलहरी सुशील गुप्ता राजेंद्र साहू राजू प्रजापति श्रीमती कुसुम केवट बुधवारा देवांगन सुभद्रा यादव उत्तरा कुंभकार राधेश्याम सिंह श्रीमती ज्योति तिवारी ,धर्म तिवारी पार्षद दल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।