कबीरधाम। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कबीरधाम की बैठक सम्प्पन हुई। जिला कार्यसमिति बैठक में मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू उपस्थित रहें।
05 राज्यों के चुनाव सम्पन्न होते ही छत्तीसगढ़ में भी चुनाव की सुगबुगाहट प्रारंभ हो गई है। भाजपा की युवा विंग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वही बैठक लेने पहुँचे छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू का युवाओं ने जोश के साथ स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता ठाकुर पीयूष सिंह ने की, जहाँ पूरे जिले भर के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा –
प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है। युवा चाहे तो कठिन से कठिन काम भी संभव हो सकता है। आज भूपेश बघेल ने प्रदेश के युवाओं को धोखा दिया है, न रोजगार न बेरोजगारी भत्ता मिला।
जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा –
जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश के युवाओं को सरकार ने नशाखोरी में डूबा दिया। कोई भी विकास कार्य नही हो रहा है। भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश को धोखा दिया है 2023 के चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। युवा मोर्चा के माध्यम से ही आने वाले समय मे भाजपा की सरकार बनेगी।
जिला प्रभारी पीयूष मिश्रा ने संगठन के विस्तार को गति प्रदान करने और प्रत्येक बूथ में 20 नवजवान साथी को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य दिया हैं। जिला अध्यक्ष पीयूष सिंह ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। रोजगार देने का वादा था शराबबंदी करने का वादा किया था पर किसी भी वादे को पूरा नही किया।
आज 3 साल से अधिक समय हो गया प्रत्येक महीने के हिसाब से लगभग 01 लाख प्रत्येक युवाओ की प्रदेश सरकार कर्जदार है। वही, युवा मोर्चा बेरोजगारी भत्ता के मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं का हस्ताक्षर अभियान और बड़ा आंदोलन करने वाली है।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपा. भाजयुमो कैलाश चंद्रवंशी, जिला सह प्रभारी भाजयुमो प्रसम दत्ता, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, विक्की अग्रवाल, विशाल शर्मा, खिलेश्वर साहू, तुकेश चंद्रवंशी , मयंक गुप्ता ,राजकुमार मेरावी, सोनू ठाकुर , मनोज बंजारे, अरविंद वर्मा, सौरभ सिंह, सचिन गुप्ता, अजय ठाकुर, फलित साहू संदीप गुप्ता, निलेश चंद्रवंशी एवं युवा मोर्चा के 14 मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।