छत्तीसगढ़ की खबर : तुम शूद्र हो कथा नहीं कर सकती, मुजरा करों… भागवत कथावाचक यामिनी साहू को धमकी भरा कॉल

रायपुर। यामिनी साहू एक कथावाचक हैं। गायत्री परिवार से जुड़ी हैं। पिछले 10 साल से भागवत कथा कर रही हैं। लेकिन अब उन्हें ऐसा करने से रोका जा रहा है। कथा न करने के लिए धमकियां मिल रही हैं। फोन पर धमकी देने वाले कह रहे हैं वह शूद्र हैं, व्यास मंच पर बैठकर भागवत नहीं कर सकती हैं। एक गैर ब्राह्मण को व्यास पीठ पर बैठकर कथा कहने का अधिकार नहीं है। जाकर मुजरा करो…!
तुम शूद्र हो कथा नहीं कर सकती –
यह मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले का है। यहां के सीरगड़ी गांव में 20 से 27 मार्च तक भागवत कथा होनी है। यामिनी भी इसी जिले से हैं, लेकिन उनके कार्यक्रम से ठीक पहले उन्हें अब कॉल आ रहे हैं। धमकियां दी जा रही हैं कि वह भागवत कथा न कराएं। इसके पीछे तर्क दिए जा रहे हैं वह ब्राह्मण नहीं हैं, जिससे उन्हें कथा कहने का अधिकार नहीं हैं। कथा वाचिका यामिनी साहू को यह धमकी में यहां तक कहा गया है कि तुम शुद्र हो, व्यास मंच पर बैठकर भागवत नहीं कह सकती। उन्हें अनजान नंबरों से फोन आ रहे हैं। वे गैरब्राह्मण हैं और उन्हें इसी बात को लेकर धमकियां मिल रही हैं।
कथा नहीं मुजरा करो…!
यामिनी ने जो शिकायत दी है उसे आप भी पढ़ लीजिए। यामिनी साहू ने एसपी को दिए अपने पत्र में कहा है कि वह महासमुंद जिले की बागबाहरा की वह रहने वाली हैं। गायत्री परिवार से जुड़ी हैं। पिछले 10 साल से भागवत कथा कराते आ रही हैं। महासमुंद के ही के सीरगड़ी गांव में 20 से 27 मार्च तक भागवत कथा का उनका कार्यक्रम है, लेकिन कार्यक्रम से पहले अब उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्हें अनजान नंबरों से कॉल आ रहे हैं। फोन करने वाले अपना नाम नहीं बता लेकिन कहते हैं कि वे गैरब्राह्मण हैं। इसलिए कथा करने का उन्हें अधिकार नहीं हैं। अपनी शिकायत में यामिनी साहू ने बताया कि फोन पर धमकी देने वाले कह रहे हैं कि कथा कहने कि बजाय मुजरा करो। कथा वाचक यामिनी ने एसपी को फोन रिकॉर्डिंग भी पेन ड्राइव में दी है।
मंच पर ही करेंगे अपमानित –
यामिनी साहू ने एसपी को कुछ मोबाइल नंबर भी दिए हैं, जिनसे उन्हें कॉल कर धमकी दी जा रही है। उन्होंने पुलिस को बताया कि धमकी देने वाले कह रहे हैं कि भागवत कथा छोड़ दो नहीं तो हम मंच पर आएंगे और तुम्हें उतारेंगे। तुम लोग केले के छिलके हो तुम लोगों को कथा करने का अधिकार नहीं है। यदि हमारी बात नहीं मानी तो कथा स्थल पर पहुंचकर अपमानि करेंगे। यामिनी ने पुलिस से कहा है कि ऐसे फोन कॉल्स से वो काफी डरी हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्या कहा पुलिस ने?
मामले का संज्ञान लेते हुए महासमुंद एसपी विवेश शुक्ला ने बताया कि महिला भागवत कथाकार को धमकी मिलने की शिकायत मिली है। SDOP इस मामले की जांच कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए गए हैं। धमकी देने वालों को ट्रेस किया जा रहा है।