कबीरधाम। एसपी कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे निर्देशन में परीक्षार्थियों के लिए एक विशेष पहल की गई।
बता दे कि ओपन स्कूल 10वी. और 12वीं. की परीक्षा प्रारंभ हो गई है। परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इस बात को ध्यान देते हुए पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित गांवों के सैकड़ों परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया। साथ ही पुलिस द्वारा बोडला शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला परिसर से कुछ दूर पर सहायता हेल्प डेस्क लगाकर विद्यार्थियों को हौसला बढ़ाया गया और शुभकामनाएं दी गई।
एसपी सिंह ने बताया कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ थे। इस बात की जानकारी जब मिली तो थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को लाया गया। परीक्षार्थी के माता पिता और खुद परीक्षार्थी ने एसपी और पुलिस विभाग का धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन में लगातार जिले में जन सरोकार का कार्य किया जा रहा है, जिससे जिले के जनता पुलिस के बीच में एक व्यावहारिक संबंध बना है। जिले में अपराध, भयमुक्त एवं शांति, सुरक्षा स्थापित हो सके। इस कार्य को देखते हुए कबीरधाम पुलिस का लोगों द्वारा प्रशंसा किया जा रहा है।