कबीरधाम। 2 सटोरियों पर पुलिस ने कार्यवाही की हैं। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी और नगदी जब्त की गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अटल आवास घुघरी रोड कवर्धा निवासी शाहिदा बेगम पति फिरोज खान अपने दुकान में और जगेलाल मरकाम पिता पहलू मरकाम निवासी मठपारा कवर्धा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपने पान ठेला में लोगों को अधिक धन कमाने का लालच देकर अंको के आंकड़ों में दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित कर रहे हैं।
तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर के बताए पते पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें गवाहों के समक्ष 2 आरोपियों को रंगे हाथों सट्टा पट्टी लिख कर अवैध धन अर्जित करते धर दबोचा गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 19 नग सट्टा-पट्टी, नगदी रकम 1840/ रूपये और 02 डाट पेन बरामद कर दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 04 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।