कबीरधाम। वल्ड ह्यूमन राइट्स कौंसिल विश्व मानवाधिकार परिषद का गठन करते हुए दीपक ठाकुर को जिला सचिव बनाया गया है।
वही, विश्व मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनवर खान के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव हनीफ खान और कवर्धा जिला अध्यक्ष जितेंद्र जैन के सहमति से दीपक ठाकुर. को जिला सचिवनियुक्त किया गया है।
दीपक ठाकुर के विश्व मानवाधिकार परिषद के जिला सचिव बनने के बाद दीपक ने कहा कि समाज में आज भी लोगों को न्याय नही मिल पाता है, या न्याय पाने भटकना पड़ता है। समाज कई कृरूतिया है जिज़ दूर करने की जरूरत है। लोगों व जरूरत मन्दों की मद्दत करने मै हमेशा ततपर रहूंगा। परिषद के नियम कानून के तहत कार्य करने की बात दीपक ठाकुर ने कही है। दीपक ठाकुर के जिला सचिव बनने पर मनोज दुबे, महावीर अग्रवाल, उपाध्यक्ष व शाकिर खान शहर अध्यक्ष, मुकेश नामदेव, राजेश गुप्ता, राकेश, अयोध्या साहू सहित मित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।