कबीरधाम। घर में घुसकर व्यक्ति पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। वही, आरोपी ने पहले तो पीड़ित की बेटी पर हमला किया था।
मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा संतोष साहू के घर रात के समय कुशाल उर्फ मोनू घुस गया। वहीं, आरोपी मोनू संतोष की बेटी के साथ मारपीट करने लगा, जब संतोष ने बीच-बचाव करना चाहा तो आरोपी ने अपने जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित संतोष को पीठ और शरीर के तीन अलग हिस्सों में चोट लगी हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी के सिर पर खून सवार था, जैसे तैसे संतोष के परिवार ने बचाया वरना उसकी जान भी जा सकती थी।
इस पूरे मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी गीतांजलि सिन्हा ने बताया कि घर में घुसकर व्यक्ति पर चाकू से हमला करने की बात सामने आई है। वही, धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।