कोरबा

गेवरा दीपका : परीक्षा परिणाम तभी सार्थक जब बच्चों पर दबाव न हो …… एंजेल त्रिपाठी शत प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में रहे प्रथम

 


परीक्षा परिणाम तभी सार्थक जब बच्चों पर दबाव न हो ……

एंजेल त्रिपाठी शत प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में रहे प्रथम
गेवरा दीपका
-सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.विद्यालय गेवरा परियोजना का वार्षिक परीक्षा फल एवम पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एस ई सी एल गेवरा के विद्युत आपूर्ति प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं मुकेश अग्रवाल,  दीपका के विशिष्ट आतिथ्य में दीप प्रज्वलन कर माँ सरस्वती, ओंकार एवं माँ भारती के प्रतिमा की पूजा अर्चना वंदना कर प्रारंभ हुआ, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य बजरंग लाल पटवा ने अतिथियों का स्वागत परिचय देते हुए कक्षा अरुण से लेकर 9 वी एवम 11 वी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए सभी सफल भईया बहनों को बधाई दिया और असफल बच्चो को हार न मानकर संघर्ष करने की बात कहते हुए आगे बताया कि हमारे विधालय के अरुण कक्षा में एंजल त्रिपाठी ने 100% के साथ प्रथम स्थान, उदय कक्षा में दीक्षा महंत ने 97%, प्रथम में संजीव कुमार ने 99.3%, द्वितीय में भावेश पटेल ने 93%, तृतीय में दिशा गुप्ता ने 97%, चतुर्थ में संस्कार पटेल ने 94%, पंचम में संकल्प साव ने 99%, छठवीं में आयुष पांडेय ने 99%, सातवी में नमन कुमार सिंह ने 88%, आठवी में अंकिता तिवारी ने 93%, नवमीं में पायल तांती ने 97%, और ग्यारहवीं गणित में रितेश श्रीवास ने 81%, बॉयो में बबिता लागुरी ने 82%, कला में देवव्रत सिंह ने 67%, वाणिज्य में मानसी कश्यप ने 75%, अंक प्राप्त कर सभी ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में ग्यारहवीं बॉयो की बबिता लागुरी, अंजुम नाज एवम सफल बच्चो को  मंचासीन अतिथियों के साथ  पुरस्कार वितरण किया गया प्रधानाचार्य श्री अशोक सिंह यादव ने उनका धन्यवाद करते हुए विद्यालय का सम्पूर्ण परिणाम 95% आने पर खुशी जताते हुए बच्चो एवम उनके माता पिता को इस कोरोना काल मे भी पढ़ाई से जुड़े रहने एवम अथक मेहनत के लिए साधुवाद दिया, अंत मे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन देते हुए विद्युत आपुर्ती प्रबंधक अभिषेक तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्यो को देते हुए बताया कि यदि संस्कार संस्कृति के साथ साथ अनुशासन पूर्ण शिक्षा कही मिलता है तो वह सरस्वती शिशु मंदिर ही है बताया जिसका उदाहरण अपने आपको देते हुए सभी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अभिभावकों से कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाना है तो उन्हें उनके इच्छा अनुसार आगे बढ़ने के लिए सहयोग देने की बात कही, फिर कार्यक्रम को अंतिम रूप देते मंच संचालक वरिष्ठ आचार्य दुर्गाप्रसाद स्वर्णकार के साथ परीक्षा प्रमुख सीताराम सांडिल्य ने सभी आगंतुकों एवम भैया बहिन मोनू, सुमन, रश्मि, लकी मानसी, बबिता, अभिषेक, रघु, रितेश, सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद ब्यक्त किया, जिसमे समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग सराहनीय एवं सहयोगात्मक रहा।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!