कोरबा

गेवरा दीपका : अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन स्पर्धा द्रोणाचार्य इंडोर स्टेडियम में हुआ समापन, एसईसीएल मुख्यालय विजेता व भटगांव क्षेत्र रही उप-विजेता


अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन स्पर्धा द्रोणाचार्य इंडोर स्टेडियम में हुआ समापन, एसईसीएल मुख्यालय विजेता व भटगांव क्षेत्र रही उप-विजेता

गेवरा दीपका

दिनाँक 29 अप्रैल 2022 को दीपका क्षेत्र के द्रोणाचार्य इंडोर स्टेडियम में अंतर क्षेत्रीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता 2021-22 का समापन समारोह क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री रंजन प्रसाद साह के मुख्य आतिथेय में सम्पन्न हुआ । दिनाँक 27 से 29 अप्रैल


2022 तक चली इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों ने भाग लिया जिसमें एस ई सीएल मुख्यालय विजेता व भटगांव क्षेत्र उप-विजेता रहे । इसके अतिरिक्त ओपन की विभिन्न केटेगरी में भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में श्री नाथुलाल पाण्डेय जी (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -एचएमएस), श्री हरिद्वार सिंह जी (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -एटक), श्री मजरुल हक़ अंसारी जी(सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -बीएमएस), श्री गोपाल नारायण सिंह जी (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -इंटक), श्री के पाण्डेय जी (सदस्य, संयुक्त संचालन समिति -सीएमओएआई) के साथ श्री अजय विश्वकर्मा जी (सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल- एटक), श्री टिकेश्वर सिंह राठौर जी (सदस्य, कंपनी कल्याण समिति -बीएमएस), श्री संपत कुमार शुक्ला जी (सदस्य, कंपनी कल्याण मंडल-इंटक), श्री एके पाण्डेय जी (सदस्य, कंपनी कल्याण समिति -सीएमओएआई), श्री बी धर्माराव जी (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -एटक), श्री संजय सिंह जी (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -बीएमएस), श्री गौरीशंकर प्रसाद (सदस्य, कंपनी सुरक्षा समिति -सीएमओएआई), प्रबंधक (का/कल्याण) श्री संजीव कुमार झा , महाप्रबंधक (खनन) श्री एसके देवांगन ,क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री जीएलएन दुर्गाप्रसाद के साथ क्षेत्र / परियोजना के विभागाध्यक्ष, अधिकारी – कर्मचारी व श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!