breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : PRSU ने रद्द की 3 मई की परीक्षाएं, ईद और अक्षय तृतीया की वजह से बड़ा फैसला
रायपुर। पं. रविशंकर विश्वविद्यालय ने सोमवार को वार्षिक परीक्षा के तारीखों में बदलाव किया है। अब तीन मई को आयोजित होने वाली परीक्षा 13 मई को करवाई जाएगी। यानी जिन कक्षाओं की परीक्षा 3 मई को होने वाली थी, वह अब 13 मई को आयोजित होगी।
मिली जानकारी के अनुसार बीए और बीएससी की तीनों वर्ष की परीक्षा 3 मई को होने को आयोजित होने वाली थी। लेकिन अब विश्वविद्यालय ने उसमें संसोधन करते हुए 13 मई को आयोजित होगी।
ईद की वजह से लिया गया फैसला –
जानकारी के मुताबिक तीन मई को देश भर में ईद मनाया जाएगा। इस दिन देश में अवकाश रहेगा। लिहाजा विश्वविद्यालय ने अपने परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव करते हुए 3 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित करते हुए 13 मई को करवाने का फैसला किया है।