कबीरधाम। मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला थाना तरेगांव जंगल क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना तरेगांव जंगल क्षेत्र दुल्लापुर निवासी पवन कुमार ध्रुवे ने मामूली विवाद पर अपनी पत्नी पूजा धुर्वे की हत्या कर दी। 5 मई की रात को करीब 8:30 बजे पत्नी पूजा से पति पवन ने पीने के लिए पानी मांगा। पत्नी ने कहा कि खुद निकाल कर पी लो। इतने में पवन कुमार काफी गुस्से में आ गया।
पवन ने पत्नी को झापड़ और डंडे से पिटाई कर विवाद शुरु कर दिया। इसी दौरान आवेश में आकर उसने अपनी पत्नी पर घर में रखे टंगिया से सर पर वार कर दिया जिसकी वजह से महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई।
वही, सूचना मिलने पर आरोपी पवन को तरेगांव जंगल पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिस पर आरोपी अपना गुनाह कबूल किया। धारा 302 के तहत आरोपी पवन कुमार पर पुलिस ने कार्यवाही की माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल में डाल दिया हैं। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी युवराज साहू सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा।