कबीरधाम बड़ी खबर : अंधविश्वास आज भी जीवित, बुजुर्ग महिला को घर में जलाया, जघन्य हत्याकांड का खुलासा
कबीरदधाम। जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की और आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी ने वृद्ध महिला को पहले मार डाला उसके बाद उसे जला दिया था।
दरअसल पूरा मामला 10 मई 2022 कुकदुर थाना क्षेत्र का है जब पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम दैहानटोला में सखीना बाई के घर आग लगी हैं। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब घर खोलकर देखा तो लोगों के होश उड़ गए थे। वहां सखीना बाई का शव जली हुई अवस्था में पड़ा हुआ था। शव पूरी तरह से जल गया था। इस घटना को देखकर गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
पुलिस को हुआ हत्या का शक –
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद्र सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण में साइबर टीम और वरिष्ठ अधिकारी दुर्ग यूनिट निरक्षण पर पहुंची, जहां सबूतों को देखते हो मालूम चला कि महिला की हत्या की गई हैं। मृतिका पर बल्ली के टुकड़ा से हमला कर जला दिया गया था। विभत्स्य हत्याकांड की जानकारी दुर्ग IG बी.एन. मीणा को भी लगी तो उन्होंने तत्काल मामले की तह तक जाने के निर्देश दिए।
वही, एसपी डॉ. लाल उमेंद्र सिंह सिंह ने कार्यवाही के लिए नरेन्द्र कुमार बेताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया व पंकज पटेल उप पुलिस अधीक्षक अजाक कुकदूर के हमराह मामले की विवेचना के लिए विशेष टीम तैयार किया। एसपी ने पल-पल की अपडेट लेकर मामले में मॉनिटरिंग की। जघन्य हत्याकांड के हर पहलू को बारीकी से जोड़ते हुए और मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अंधविश्वास बना हत्या का कारण –
वही, ग्राम पिपरहा के परमेश्वर परस्ते को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़ा, जिसने अपने गुनाह को कबूलते ही पूरी घटना के बारे में बताया। दरअसल परमेश्वर अंधविश्वास का शिकार था। दैहानटोला में एक साल पहले परमेश्वर की शादी हुई थी उसकी पत्नी शादी के बाद से काफी बीमार रहती थी। उसने अंधविश्वास में आकर कई जगह अपनी पत्नी का इलाज कराया लेकिन उसे आराम नहीं मिला। परमेश्वर को शक था कि उसकी पत्नी पर जादू टोना किया गया है, जिसकी वजह से शादी शुदा जिंदगी सही नहीं चल रही थी।
परमेश्वर को यह शक किसी और पर नहीं बल्कि सखीना बाई में था, जो उसके पत्नी के घर के पास रहती थी। उसे लगता था कि सखीना बाई टोनही नहीं है। वहीं घटना वाले दिन आरोपी अपने ससुराल शादी में आया हुआ था, जहां पर मृतिका आई थी। उसे देख कर आरोपी ने हत्या की योजना बना लिया व रात के समय उसके घर पहुंच गया। मृतिका खाट में सोई थी आरोपी ने उस पर प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया व खाट के नीचे आग लगा कर उसे जला दिया और वहां से भाग गया।
आरोपी गिरफ्तार –
वही, आरोपी परमेश्वर परस्ते को धारा 302, 201, 449 04, 05, छत्तीसगढ़ के टोन्ही प्रताड़ना निवारण अधिनियम लगाकर के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
एसपी ने की ईनामी की घोषणा –
इस सफल कार्यवाही में मुकेश यादव थाना प्रभारी पण्डरिया, अनिल शर्मा थाना प्रभारी लोहारा, निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य, उप. निरीक्षक सुशील वर्मा, सउनि राजकुमार चंद्रवंशी थाना कुकदूर, सउनि चिंताराम देशमुख थाना पांडातराई, सउनि संदीप चौबे थाना सहसपुर लोहारा, सउनि रघुवंश पाटील चौकी दामापुर, सउनि चंद्रकांत तिवारी तकनीकी शाखा कवर्धा, प्रधान आरक्षक हिरेंद्र प्रताप सिंह थाना कवर्धा, प्रधान आरक्षक मानकुमारी राज, प्रधान आरक्षक शमसेर अली चौकी दशरंगपुर, आरक्षक अमित ठाकुर थाना कुण्डा, आरक्षक विजय शर्मा थाना पांडातराई, आरक्षक घनाराम मरकाम थाना कुकदूर, आरक्षक प्रकाश सिन्द्राम थाना तरेगांव, आरक्षक रोहित मेरावी थाना पांडातराई, आरक्षक आकाश राजपूत तकनीकी शाखा, महिला आरक्षक बिमला धुर्वेे थाना कुकदूर, सहा. आरक्षक शिवचरण यादव, कमलेश श्रीवास थाना कुकदूर को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं।