रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर क्राइम को लेकर चर्चा में रहने वाली सिटी हैं। यहां रेलवे स्टेशन में रोजाना लाखों लोगों का आवागमन होता हैं। यहां अब यात्री सुरक्षित नहीं नजर आ रहे हैं, पहले तो यहां पॉकेट मारी, छीना झपटी आमबात थी लेकिन अब यात्रियों के साथ चाकूबाजी भी होने लगी हैं।
गुरुवार को राजधानी के रेलवे स्टेशन में ऐसा ही मामला सामने आया। मिली जानकारी के मुताबिक लूट के इरादे से आरोपी ने चाकूबाजी की थी। दरअसल, रायपुर से बिलासपुर जाने वाली प्लेटफार्म के अंतिम छोर में में एक यात्री के साथ लूट का प्रयास किया गया है।
वही, किसी तरह से यात्री ने अपने आप बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने यात्री पर चाकू से हमला कर दिया हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ (RPF) की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले में जांच जारी है। फिलहाल घायल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।