कबीरधाम : एकता व भाईचारा खेल में जरूरी, एसपी ने किया ग्रीष्मकालीन व्हालीबाल प्रशिक्षण शिविर का निरक्षण

कबीरधाम। पुलिस विभाग, जिला व्हालीबॉल संघ ग्रीष्मकालीन व्हालीबाल प्रशिक्षण शिविर बालक-बालिका वर्ग का आयोजन 16 मई 2022 से पुराना पुलिस लाईन के फ्लटलाईट व्हालीबॉल ग्राउण्ड में कर रही हैं।
इसका निरीक्षण एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा किया गया। वही, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण कैम्प के दौरान अनुशासन में रहकर अच्छे से मेहनत करने व किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो अवगत कराने कहा गया। खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने समझाईस देते हुये प्रशिक्षको को बच्चों को अच्छे से मेहनत कराने और ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण दौरान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए आपस में प्रतियोगिता (मैच) कराने निर्देशित किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस कप्तान स्वयं उपस्थित रहेंगे। इस दौरान जिला व्हालीबॉल संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी तथा रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, व्हॉलीबाल संघ के सचिव विजय चन्द्रवंशी, और अधिक संख्या में वॉलीबॉल खिलाड़ी बालक बालिका उपस्थित थे।