रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेज आंधी तूफान और बिजली गिरने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से दक्षिण बिहार तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक बनी हुई है, जिससे प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में गरज चमक के साथ अंधड़ भी चलने की संभावना है।
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ को अभी नौतपा में राहत मिल रही है, क्योंकि लगातार कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। बादल में हवा ने गर्मी से राहत दी है। वही, राजधानी में अभी 40 डिग्री के करीब तापमान है।