कबीरधाम। आम जनता से साप्ताहिक भेंट मुलाकात कार्यक्रम जनचौपाल के दौरान जिला के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत वीरेन्द्र नगर में नायब तहसीलदार ओम प्रकाश मिश्रा ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। राजस्व सम्बंधित अधिकांश समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।
विभिन्न विभागों से संबंधित 80 आवेदन प्रस्तुत –
वही वीरेंद्र नगर पंचायत भवन प्रांगण में आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान राजस्व निरीक्षण मंडल वीरेन्द्र नगर अंतर्गत विभिन्न गांवों से आए लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 80 आवेदन प्रस्तुत किए।
समस्या का त्वरित निराकरण –
प्राप्त आवेदनों में नक्शा बटांकन, फावती, सीमांकन सम्बंध में, राशन कार्ड बनवाने आये प्रणाम पत्र के सम्बंध में जिसे शिविर में तत्काल उपलब्ध कराया गया। वहीं, अन्य विभाग से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों में प्रधानमंत्री आवास के सम्बंध में, स्वास्थ के सम्बंध में, पंचायत के सम्बंध में ऐशे कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए।
स.लोहारा तहसील के नायब तहसीलदार ने बताया –
स.लोहारा तहसील के नायब तहसीलदार ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कलेक्टर रमेश शर्मा के निर्देश पर सभी राजस्व निरीक्षक मंडल में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जाना है। इस शिविर में राजस्व के अलावा अन्य विभाग से सम्बंधित आवेदन भी मिले है, जिसे सम्बंधित विभागों में भेजकर निराकरण करवाया जाएगा।
कुछ मामले कार्यालय से सम्बंधित –
राजस्व विभाग से सम्बंधित प्रकरणों पर मौजूद हल्का पटवारी धंनु पाली व राजस्व निरीक्षक जितेंद्र मिश्रा ने त्वरित निराकरण किया। कुछ मामले ऐसे मामले भी है, जिन्हें कार्यालय से किया जाना है। उन्हें आगामी कार्यालयीन दिवस पर निराकरण कर दिया जाएगा।
किसान और ग्रामीण संतुष्ट –
जन चौपाल शिविर के आयोजन से किसान और ग्रामीण संतुष्ट हैं अब अपनी समस्या लेकर दर-दर नहीं भटकना पड़ता आसानी से उसका निराकरण हो रहा है। साप्ताहिक जन चौपाल के मौके पर लगातार अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उसे ठीक कर रहे हैं।