क़बीरधाम। जांजगीर चांपा में राहुल के बोरवेल में गिरने के बाद सरकार अलर्ट हो गई है। सीएम भूपेश बघेल ने भी निर्देश दिया था कि छत्तीसगढ़ के सभी अनावश्यक बोरवेल को तत्काल बंद किया जाएं।
कबीरधाम कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभागीय अमले के माध्यम से किसानों द्वारा कराए गए असफल बोरवेल की कैपिंग (ढकने) व मिट्टी से फिलप करने की कार्यवाही करें। वही विशेष अभियान चलायें और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक गांवों में मुनादी की कार्य भी करायें।
उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा खुदवाये जाने वाले बोरवेल असफल होने की स्थिति में भी खुला छोड़ दिया जाता है, जिससे जनहानि की संभावना बनी रहती है।