जशपुर। जिले के दुलदुला इलाके के सपघरा नोनपानी में घर के परछी में सो रही 54 वर्षीय महिला के उपर दंतैल हाथी ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि महिला इससे पहले कहीं भाग पाती दंतैल ने उसे सूंड से पकड़कर जमीन पर पटकने लगा और अंततः महिला की जान चली गई।
इस घटना की सूचना मिलने पर जंगल विभाग अधिकारी मृतिका के घर पहुंचे और सहायता राशि के तौर पर मृतिका के परिजनों को 25 हजार की राशि दी गई। दुलदुला कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद साय ने बताया कि इस घटना को उन्होंने जंगल विभाग के अधिकारियो से बात की गई है और झारखण्ड की सीमा में बसे गाँव के सरपंचों से समन्वय बनाने को कहा है।
उन्होंने कहा कि जिले के इलाकों से हाथियों के गांवों में आने की सूचना मिल जाती है लेकिंन झारखण्ड की ओर से आने वाले हाथियों को लेकर लोगों को सूचना नहीं मिल पाती और फिर ऐसी घटनाएं घटित हो जाती है। ऐसे में जरूरी हो गया है कि झारखण्ड के ग्राम पंचायतों से भी विभाग के अधिकारी समन्वय स्थापित करें। आपको बता दें कि दुलदुला झारखण्ड की सीमा से लगा हुआ है और यहाँ के कई गांव झारखण्ड से बिल्कुल सटे हुए है।