कबीरधाम

कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान दो पटवारी को निलंबित किया

चौपाल कार्यक्रम में अनुपस्थित सहायक खाद्य अधिकारी को निलंबित और विद्युत विभाग के अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए

कवर्धा – कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल कुमार सिदार ने पटवारी श्री भागबली धृतलहरे और पटवारी श्री हरलाल ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान पटवारी भागबली धृतलहरे मुख्यालय में अनुपस्थित थें इसी तहत पटवारी श्री हरलाल ध्रुव द्वारा राजस्व कामकाज पर लापरवाही बरती जा रही थी तथा ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय तहसील कार्यालय पंडरिया नियत किया गया है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने इसी कड़ी में गुरूवार को पंडरिया जनपद पंचायत के बिरूहूडीह गांव में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में अनुपस्थित सहायक खाद्य अधिकारी श्री प्रफुल पांडेय और विद्युत विभाग के पंडरिया डिविजन के कार्यपालन अभियंता का एक दिन का वेतन काटने की भी निर्देश दिए।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!