रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी 5 ब्लॉक में रोजाना कोरोना के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। इसलिए संक्रमण दर भी बढ़ते क्रम पर है। साप्ताहिक संक्रमण दर 3.9% पर पहुंच गई है, जो जून में एक प्रतिशत के आसपास थी। जबकि 12 जुलाई को साप्ताहिक संक्रमण दर 2.7 प्रतिशत और डेली संक्रमण दर 3.7 प्रतिशत थी। इस लिहाज से तीन दिन में ही साप्ताहिक संक्रमण दर में 1.3 प्रतिशत का इजाफा हो गया है।
14 से 16 जुलाई तक 64 संक्रमित मिले इसलिए यह स्थिति बनी। वहीं डेली संक्रमण दर 1.8 प्रतिशत बढ़ गई है। आगे सैंपलिंग और पॉजिटिव केस मिलने के हिसाब से संक्रमण दर में उतार-चढ़ाव होगा। शनिवार को एक ही दिन में 28 संक्रमित मिलने की वजह से संक्रमण दर 5.5% रही। चार माह बाद ऐसी स्थिति बनी।
इसके पहले फरवरी में जब रोजाना 10 से ज्यादा केस मिल रहे थे, तब संक्रमण दर 5 प्रतिशत से ज्यादा थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना जांच के लिए शनिवार को सैंपलिंग टीम ने जिले के 5 ब्लॉक बालोद, गुरूर, गुंडरदेही, डौंडी, डौंडीलोहारा से कुल 505 लोगों का सैंपल लिया।
दूसरे जिले से आने के बाद कोरोना जांच जरूर करवाएं –
दुर्ग सहित अन्य जिलों में रोजाना कोरोना के पॉजिटिव केस मिल रहे है। जहां से रोजाना गुंडरदेही व डौंडी ब्लॉक के दल्लीराजहरा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है। इसके अलावा बाकी ब्लॉक के लोग भी सफर कर रहे है लेकिन दोनों ब्लॉक की तुलना में कम।
ऐसे में दोनों ब्लॉक में रोजाना पॉजिटिव केस मिल रहे है। पिछले माह जून में ही गुंडरदेही ब्लॉक में ही सबसे ज्यादा 9 संक्रमित मिले थे। हालांकि डौंडी ब्लॉक में एक भी मरीज नहीं मिला था लेकिन अब रोजाना मिल रहे है इसलिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुकी है। लोगों से अपील की जा रही है कि दूसरे जिले से आने के बाद कोरोना जांच जरूर करवा लें।
अब तक 6.31 लाख सैंपल की जांच कर चुका विभाग
कोरोनाकाल की शुरुआत वर्ष 2020 में हुई थी। तब से अब तक जिले में रोजाना सैंपल की जांच हो रही है। 16 जुलाई तक की स्थिति में 6 लाख 31 हजार 626 सैंपल की जांच हो चुकी थी। जिसमें 29 हजार 538 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इनमें से 28 हजार 950 डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले में जांच के लिए लैब भी संचालित है। जहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है बावजूद यहां कम सैंपल की जांच हो रही है। जिसे विभागीय अफसर भी स्वीकार कर रहे है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में पूछताछ व सैंपल जांच के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस माह 14 दिन 500 से कम सैंपल की जांच हुई –
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस माह बीते 16 में से 14 दिन 500 से कम सैंपल की जांच हुई। वहीं दो दिन 500 से ज्यादा लोगों ने कोरोना जांच कराई। जून के बाद जुलाई में भी औसतन रोजाना 400 सैंपल की जांच हो रही है। जनवरी व फरवरी में जब केस ज्यादा मिल रहे थे, तब एक ही दिन में एक हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हो रही थी। ऐसे में अगर ज्यादा सैंपल की जांच होगी तो पॉजिटिव केस बढ़ने का अनुमान है। हालांकि विभागीय अफसरों का तर्क है कि अधिकांश लोग कोविड टीका लगवा चुके है इसलिए कोरोना जांच नहीं करवा रहे हैं।
सैंपल की जांच कम इसलिए केस भी कम मिल रहे –
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 2 जुलाई को 2, 3 को एक, 4 को 5, 6 को 4, 7 को 6, 8 को 12, 9 को 7, 10 को 2, 11 को 19, 12 को 18, 13 को 11, 14 को 12, 15 को 24 और 16 जुलाई को सबसे ज्यादा 28 संक्रमित मिले। वहीं रविवार को सिर्फ 5 संक्रमित मिले क्योंकि कम सैंपल की जांच हुई। विभागीय अफसरों का तर्क है कि शासकीय अवकाश होने की वजह से कम सैंपल की जांच हुई। रोजाना ज्यादा सैंपल की जांच होगी तो संक्रमितों की पहचान भी जल्द होने का अनुमान है।