कोरबा

गेवरा दीपका : जननेता स्वः बिसाहू दास महंत की प्रतिमा का विधानसभा अध्यक्ष ने किया अनावरण* *कार्यक्रम में दूरदर्शन कलाकारों के प्रस्तुति से झूम उठे श्रोतागण*

जननेता स्वः बिसाहू दास महंत की प्रतिमा का विधानसभा अध्यक्ष ने किया अनावरण

कार्यक्रम में दूरदर्शन कलाकारों के प्रस्तुति से झूम उठे श्रोतागण

गेवरा दीपका

छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जननेता स्वः बिसाहू दास महंत की प्रतिमा का अनावरण छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक पुरुषोत्तम कंवर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
अनावरण का आयोजन आज शाम 5 बजे नगर पालिका परिषद दीपका कार्यालय के सामने किया गया । जहां सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य लोग शामिल हुए । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हो कहा कि बाबू जी ने छत्तीसगढ़ के स्वप्न द्रष्टा थे उन्हें छत्तीसगढ़ की विकास की परिकल्पना को पहले से ही भांप लिया था। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अनुकरणीय काम किया है जिससे लोग उनको अभी भी याद करते हैं डॉक्टर महंत ने आगे कहा छत्तीसगढ़ में हसदेव और सिंहदेव दोनो से खतरा है जल जंगल जमीन बचाने सभी लगे हुए हैं उन्होंने आगे कहा कि शोषण के खिलाफ मुक्ति दिलाने का उनका सपना था जो आप सभी के सहयोग से आप साकार हो रहा है गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना भूपेश सरकार पूरी कर रहे

नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने स्वागत भाषण दिया। पूर्व विधायक बोधधराम कवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिसाहू दास महंत उनके बड़े भाई समान थे और जनता के हित के लिए सदैव तत्पर रहते थे छत्तीसगढ़ के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

नगर पालिका परिषद दीपका कार्यालय के समीप उद्यान में प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में डॉ चरणदास महंत एवं पूर्व विधायक बोधराम कवर द्वारा पूजा अर्चना किया वही आयोजन समिति ने सीएमओ भोला सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रतिमा अनावरण के दौरान पुष्प वर्षा की गई।
इस खास अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि बोधराम कवर पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कवर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त एवं विधायक ,मोहित राम केरकेट्टा विधायक पाली तानाखार एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त, सूरज महंत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान, उपाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, पार्षद श्रीमती निशा बंजारे, सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र जयसवाल, उषा तिवारी, महापौर राज किशोर प्रसाद, प्रशांत मिश्रा , हरीश परसाई, जगदीश सिंह ,सुभाष धुप्पड़, जिला पंचायत अध्यक्ष शिव कला कवर, गढराज कंवर विधायक प्रतिनिधि विशाल शुक्ला, रजनीश तिवारी ,प्रशांति सिंह, तनवीर अहमद,विकाश शुक्ला , गया प्रसाद चंद्रा, राकेश सिंह, हर्षित देवी राजपूत, अरुणिश तिवारी, विकास सोनी, राजेंद्र साहू ,नील कुसुम खेस, कुसुम केवट, केदार सिंह, भगवती यादव, आशा देवी रजक अफजल, राजेश यादव, विनोद कर्ष, नीरज मिश्रा, नितेश शर्मा, धीरेंद्र तिवारी, श्वेत मशीह, चुनेश महंत, भरत मिश्रा, बालेंद्र सिंह, तारकेश्वर मिश्रा, कृष्णपाल, पुष्पा बेलमा, देमंत मिश्रा, गोपाल यादव, एसपी ताती, शहीद नगर पालिका दीपका क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने किया

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!