रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दो टूक कहा कि ट्रांसफर में अगर किसी तरह की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नई ट्रांसफर नीति 2022 जारी कर दी गई है। इसमें पारदर्शिता का पूरा प्रयास किया गया है। आज बालोद और कांकेर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने सिविल लाईन हैलीपैड में पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ ट्रांसफर नीति 2022 जारी होने पर कहा कि ट्रांसफर पारदर्शी होगा और यदि कोई शिकायत पाई जाएगी तो इस पर कार्रवाई भी जाएगी।