कबीरधाम। जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक दो स्कूल बसों में भिड़त हुई है। भिड़त के बाद एक बस खेत में जाकर पलट गई। इस हादसे में 01 बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बता दें कि हादसे के वक्त बस में 10 बच्चे सवार थे। इसमें से एक बच्ची को गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बस में सवार बाकि सभी बच्चे सुरक्षित है।