
कबीरधाम। हाईवे पर अक्सर नशे की हालत में वाहन चलाते हुए बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। वही, जिले में इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही है, जिसके बाद एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश व एएसपी मनीषा ठाकूर रावटे के मार्ग दर्शन में यातायात प्रभारी एम.बी. पटेल द्वारा हाईवे पर नशा कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने अभियान चलाया गया।
वही रायपुर रोड वनोपज जांच नाका नेशनल हाईवे 30 पर वाहन चेकिंग कार्यवाही की गई। साथ बीथ एनालाईजर का उपयोग कर शराब सेवन कर वाहन चलाते हुए वाहन चालकों की जांच की गई, जिसमें 1 पीकप चालक, 3 मोटर सायकल के चालकों ने शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर भारतीय मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही किया व न्यायालय में पेश किया। इस कार्यवाही में यातायात प्रभारी एम.बी. पटेल के कुशल नेतृत्व में टीम का योगदान रहा।