रायपुर बड़ी खबर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने NIA दफ्तर का किया लोकार्पण, देखें तस्वीर
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच चुके हैं। जहाँ उन्होंने नया रायपुर के सेक्टर-24 में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के दफ्तर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इसके बाद अमित शाह पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी@20 किताब पर बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे। शाह ने रायपुर आने से पहले छत्तीसगढ़ में सभी को पोला की बधाई दी है।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राज्य सरकार की ओर से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा ने स्वागत किया। NIA के महानिदेशक दिनकर गुप्ता समेत एनआईए व केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारी भी पहुंचे। वहीं, भाजपा नेताओं ने उन्हें पोला के अवसर पर बैल जोड़ी देकर स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, सरोज पांडेय आदि शामिल रहे।