कबीरधाम बिग ब्रेकिंग : नाले में मिला अज्ञात शिशु का शव, दिल दहला देने वाली खबर से हड़कंप …

कबीरधाम। कवर्धा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां पर नवजात का शव नाले में बरामद किया गया है। नन्ही सी जान को नाले में किसने फेका इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा के राजमहल चौक समनापुर रोड शिव मंदिर के पास स्थित नाले में एक अज्ञात नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव के संबंध में आस-पास लोगों से पूछताछ कर रही है।
वहीं इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें जानकारी लगभग दोपहर 3:00 बजे मिली, जिसके बाद थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा है। नाले में एक अज्ञात नवजात अपरिपक्व शिशु का शव बरामद किया गया है। इस मामले में आसपास लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
बता दे की खबर फैलते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। नाले के पास बच्चे के शव को देखने के लिए बहुत से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। आखिर इस तरह का घिनौना कृत्य किसने किया है। इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है और जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।