कबीरधाम। शारदीय नवरात्रि के चतुर्थी पर मातारानी गरबा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
समिति के अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम 29 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर चतुर्थी से लेकर नवमी तक चलेगा। इस बार कार्यक्रम को और आकर्षक व भव्य बनाने में बहुत से परिवर्तन किया और विशाल रूप दिया गया हैं। कवर्धा में सबसे ज्यादा गरबा प्रतिभागी हमारे आयोजन में है।
6 दिवसीय आयोजन में रोज नए नए अतिथिगण अलग-अलग क्षेत्र से रहेंगे। पहले दिन कार्यक्रम में उद्घाटन मातृ शक्तियों के द्वारा किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से एडिशन एसपी मनीषा रावटे, डीएसपी मोनिका सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय की धर्मपत्नी रेखा पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा अगम अंनत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवकुमारी चंद्रवंशी, भुनेश्वरी साहू अन्य महिला नेत्री कार्यक्रम में उपस्थित थे।
साथ पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा अभिव्यक्ति ऐप गरबा डांस किया, ताकि महिला सुरक्षा को लेकर लोगो मे जागरूकता आये। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया व माता रानी की भक्तिमय आराधना के इस भव्य आयोजन को सराहा। इस गरबा के महत्व मातारानी की आराधना कर नवरात्रि को पूर्ण आस्था के साथ मनाने का आग्रह किया।
इस बार सभी प्रतिभागियों को प्रायोजकों और समिति के तरफ से रोज बड़े-बड़े आकर्षक पुरस्कार दिए जा रहे है। पूरा गरबा कैंपस सीसीटीवी कैमरा से लैस हैं। सुरक्षा की दृष्टि से हर प्रकार की व्यवस्था की गई हैं।
अभिषेक ने बताया कि गरबा में एक दिन आजादी का महोत्सव का जश्न मनाते हुए देशभक्ति थींम में गरबा की जाएगी व गांधी जंयती 2 अक्टूबर को छतीसगढ़ी थींम में गरबा आयोजन होगा, जिससे हमारे राज्य की संस्कृति को भी पूर्ण प्रोत्साहन मिलेगा। आम जन को आयोजन समिति द्वारा नैतिकता, राष्ट्र सर्वोपरि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रक्तदान, वृक्ष लगाओ, अन्य प्रोत्साहन और शिक्षा प्रद थींम उद्देश्य को लेकर प्रतिभागी आम लोगों को जागरूक कर रहे है।
कार्यक्रम में समिति के वेदान्त शर्मा, अभिषेक पाण्डेय, खिलेश बंजारे, शौरभ शर्मा, शिव ठाकुर, गुड़िया कौर, प्रीति तिवारी, खुशबू चावला, शीतल सोनी, नितिन पाठक, राम ठाकुर, अंकित पाण्डेय, अमन ठाकुर, सुमित, राहुल व अन्य सदस्य उपस्थति थे।