कबीरधाम

जनसहयोग से मानिकपुर के तालाब, गंगा, जमुना और सरस्वती के पार वृहद पौधा रोपण

शिक्षा विद्श्री डॉ. लोकेश शरण ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने जागरूकता का अलख जगाया

कवर्धा- बैगा तथा आदिवासी बाहुल बोड़ला विकासखंड के मानिकपुर गांव आज पर्यावरण के प्रति जगरूकता का अलख जगाने के बाद पर्यावरण को बढ़ाने और पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पुरा गांव उमड़ पड़ा। यह तब संभव हुआ जब शिक्षा विद् डॉ. लोकेश शरण ने यहां के लोगों को स्कूल में पड़ने वाले विद्यार्थियों को अलग-अलग चौपाल आयोजित कर पर्यावरण के प्रति जगरूकता का संदेश दिया। विद्यार्थियों को बताया गया कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन से ही मानव जाति का समुचित विकास संभव है। गांव में पर्यावरण के संवर्धन और संरक्षण के प्रति जागरूकता का अलख जगाने के बाद शनिवार को पुरा गांव उमड़ पड़ा पौधा रोपण के लिए। गांव के छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजूर्ग और नवयुवक साथी भी पौधा रोपण के लिए उमड़ पड़ा। शिक्षा विद् डॉ. लोकेश शरण की अगुवाही में गांव के सरपंच श्री महेश धुर्वे और क्षेत्र के जिला पंचायत पंचायत सदस्य श्री मन्नू चंद्रवंशी ने श्रीफल तोड़कर पौधा रोपण के कार्यो का शुभारंभ किया।


मानिकपुर में नवयुवक साथियों, गांव के बुजूर्ग और छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने गांव के तीन तालाब जिसे गंगा, जमुना और सरस्वती के नाम से जाना जाता है, वहां तालाब किनारे लगभग चार सौ से अधिक पौधों का रोपण किया गया। पौधा रोपण में छायादार, फलदार और सुन्दर-सुन्दर फूलों के पौधे भी शामिल है। शिक्षा विद् डॉ. लोकेश शरण ने पौधा रोपण कार्यक्रम से पहले स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने गांव के बुजूर्ग से लेकर सभी वर्गो से पौधों को सुरक्षित रखने और समय-समय पर पौधों में पानी डालने के लिए संकल्प भी दिलाया। लोगों को पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति प्रेरणात्मक कहानी भी सुनाई। वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर ने वन विभाग द्वारा संचालित हरियाली प्रसार और बांस विकास योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजना के माध्यम से पौधा निःशुल्क दिए जाते है तथा पौधा जीवंत रखने पर भी शासन द्वारा निर्धारित रूपए भी दिए जाने का प्रावधान है। जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने गांव में पर्यावरण के बचाव के लिए उत्साहित नवयुवकों, बुजूर्गजनों तथा सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी बच्चों को पर्यावरण के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर बोड़ला एसडीएम श्री विनय सोनी तथा समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने पौधा रोपण में सहयोग प्रदान किया।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!