कबीरधाम। कबीरधाम जिला अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” योजना के तहत कार्यरत ग्रामीण महिलाओं को विगत 7 माह के लंबित मानदेय को देने की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री और जिला पंचायत कबीरधाम की सभापति भावना बोहरा ने कलेक्ट एयर जिला पंचायत सीईओ को मांग पत्र सौंपा।
बता दे जिले के 04 ब्लॉक में बिहान योजना से जुड़ी महिलाओं को विगत 7 माह से मानदेय का भुगतान नही किया गया है, जिसे लेकर भावना बोहरा के नेतृत्व में महिलाओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय में 07 माह का वेतन एकमुश्त देने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा है।
भावना बोहरा ने बताया कि 7 माह से महिलाओं को मानदेय नही मिला। इस माह दीपावली है, ऐसे में उन्हें मानदेय मिलने से उन्हें राहत मिलेगी। इसी विषय को लेकर कबीरधाम कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम को मांग पत्र सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार भावना बोहरा द्वारा ग्रामीण महिलाओं को विगत 07 माह के मानदेय का भुगतान एकमुश्त करने के लिए सौंपे मांग पत्र को लेकर जिला कलेक्टर व जिला पंचायत CEO ने जल्द ही उनका भुगतान करने का आश्वासन दीया है।