कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि पर मना भगवान सहस्त्रार्जुन का अवतरण दिवस, कलार समाज के वरिष्ठों व होनहारों का सम्मान
कवर्धा शहर के राजमहल कॉलोनी स्थिति सामाजिक भवन में डड़सेना कलार समाज का आयोजन, पूजा-अर्चना व महाआरती भी की गई
कवर्धा- छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज कवर्धा ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के अवतरण दिवस समारोह का आयोजन किया। कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि पर 3 नवंबर, रविवार को कबीरधाम जिला मुख्यालय कवर्धा में राजमहल कॉलोनी स्थित डड़सेना समाज भवन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज की समृद्धशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए समाज के वरिष्ठों और बुजुर्गों ने भगवान सहस्त्रार्जुन की महाआरती की।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन से हुआ। सुबह 10 बजे से सामाजिक भवन में सत्यनारायण पूजन-कथा का आयोजन किया गया। इसके बाद भगवान सत्यनारायण व भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की महाआरती की गई। प्रसाद वितरण भी किया गया। सामाजिक भवन में कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां की गई थीं। इसके साथ ही सामाजिक बैठक के लिए बनाए गए वृहद हॉल का भी पूजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कवर्धा शहर समेत चारों परिक्षेत्र कवर्धा, लोहारा, पंडरिया व बोड़ला के सामाजिक पदाधिकारी, संरक्षकगण व सामाजिक जन शामिल हुए। समाज के होनहार विद्यार्थियों, विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठा हासिल कर समाज का मान बढ़ाने वाले सामाजिक जनों, समाज के नए भवन के कार्यों के लिए मुक्त हस्त से दान करने वालों व वरिष्ठ बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में आई जागरुकता, समाज में एकजुटता जरूरी : गुलाब
पूजा-अर्चना के बाद मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गुलाब जायसवाल ने कहा कि समाज की उन्नति व तरक्की के लिए एकजुटता आवश्यक है। इसलिए हमें मिलकर इस दिशा में कार्य करना होगा। समाज में शिक्षा खासकर बेटियों की शिक्षा को लेकर बेहद जागरुकता आई है, यह समाज की उन्नति की दिशा में अच्छा कदम है। समाज के बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज, जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सामाजिक जनों के स्वागत में गीत भी प्रस्तुत किया। उनके अलावा समाज के वरिष्ठों व बुजुर्गों ने भी अपनी बात रखी और भविष्य में समाज की कार्यशैली व दिशा पर विस्तार से चर्चा भी की गई।
बड़ी संख्या में सामाजिक जन हुए पूजा-अर्चना में शामिल
जिला स्तर पर आयोजित भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के अवतरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गुलाब जायसवाल, संरक्षक थुकेल जायसवाल, नत्थू जायसवाल, निहोरा पंडा, रामकुमार सिन्हा, शिव जायसवाल, रोहित जायसवाल, डॉ. नवल जायसवाल, अनुज जायसवाल, देवचरण जायसवाल, रूपेन्द्र जायसवाल, बैशाखू जायसवाल, महेन्द्र जायसवाल, उमराव जायसवाल, खेलूराम जायसवाल, कवर्धा परिक्षेत्र अध्यक्ष बद्री जायसवाल, किरित जायसवाल, संतोष सिन्हा, महादेव, नारायण जायसवाल, लोहारा परिक्षेत्र अध्यक्ष श्यामलाल जायसवाल, बोड़ला परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेशर जायसवाल, पंडरिया परिक्षेत्र अध्यक्ष सालिकराम जायसवाल समेत बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।