कबीरधामधर्म

11 हजार दीपो से जगमग होगा आज श्री जानकी रमण प्रभु देवालय परिसर

श्री रामलला को दीपदान कर समर्पित करेंगे शंकराचार्य जन कल्याण न्यास समिति

शंकराचार्य के कृपापात्र शिष्य श्री प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में होगा 11 हजार दीपदान

कवर्धा- शहर स्थित श्री जानकी रमण मंदिर में आज परम् पूज्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी के
निर्देशानुसार कचहरी पारा स्थित श्री जानकी रमण प्रभु देवालय परिसर में आज शाम 06 : 00 बजे श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास द्वारा 11 हजार दीपदान किया जायेगा ।

यह दीपदान महोत्सव श्री रामचन्द्र सरकार के पक्ष में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए अंतरिम आदेश के स्वागत में किया जा रहा है ।

श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए अपीलकी है धर्म नगरी कवर्धा, कबीरधाम जिले के सभी धर्मानुरागी , धर्मप्रेमि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एक दिया आप भी अपने नाम का देवालय परिसर में उपस्थिति होकर जलावें ।
आयोजन का आशय यह है कि संकल्प रूप से अब जल्द से जल्द भगवान श्री रामचन्द्र जी का सरकार द्वारा भव्य राम मंदिर का निर्माण पूण्य भूमि अयोध्या में हो ।
दीपदान महोत्सव पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के शिष्य ब्रम्हचारी ज्योतिर्मयानन्द के आतिथ्य एवं पण्डित शिवकुमार शास्त्री , पण्डित पवन कुमार मिश्रा , पण्डित देव दत्त दुबे , पण्डित आनंद उपाध्याय सहित श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास के समस्त पदाधिकारीयों की उपस्थित में होगा । उक्त कार्यक्रम में समस्त धर्मनगरी कवर्धा , अंचल एवं जिलेवासी सादर आमंत्रित हैं ।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!