छत्तीसगढ़रायपुर

कबीरधाम : धूमधाम से मनाई गई बाबा की जायंती, वीरेंद्र साहू बोले – गुरूघासी बाबा ने दिखाई समाज को नई दिशा

कबीरधाम। भाजपा के जिला महामंत्री व जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने 18 दिसम्बर को बाबा गुरूघासी दास जी की जयंती पर ग्राम बरबसपुर पहुंचकर स्थानीय गुरूद्वारा व जैतखाम में विधि विधान से पूजा अर्चना की और समाज तथा मानव समाज को जयंती की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान साहू ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी के बताए रास्ते में चलने से ही हम सभी का भला हो सकता है। मनखे-मनखे एक समान का संदेश देने वाले संत शिरोमणी बाबा घासीदास जी ने मनुष्य में बिना भेदभाव किए सभी को समाज में समान दर्जा दिए जाने, सामाजिक समानता बनाए रखने और सामाजिक कुरूतियों से दूर रहने की सीख दी है। उनके द्वारा बताई सीख को अपना कर हम जीवन को सुखमय बना सकते है।

साहू ने आगे कहा कि हम छत्तीसगढ़वासियों का सौभाग्य है कि ऐसे महान संत हमारे धरती पर जन्म लिए है। उन्होने कहा कि मांस, मंदिरा से दूर रहकर, नारियों के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए बाबा के विचारों को अपनाने की आवश्यकता है ताकि हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि गुरू बाबा घासीदास जी के आदर्शो और विचारों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की ख्याति देश-दुनियां में पहूंची है। बाबा घासीदास जी ने कमजोर तबके के लोगों के उत्थान के लिए सामाजिक कुरीतियों से बचने का संदेश दिया है। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए उन्होंने सतनाम पंथ को प्रारंभ किया और आज देखते ही देखते उनके लाखों अनुयायी है। ग्राम बरबसपुर में आयोजित इस जयंती कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे और उन्होने धूमधाम से बाबा की 266 जयंती बनाई। इस अवसर पर समाज द्वारा कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!