चना फसल खराब, मुआवजे को लेकर ग्राम पंचायत टाटिकसा के किसानों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
कवर्धा- आज सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टाटिकसा के सेकड़ो किसानों ने बारिश से कई एकड़ में लगे चने की फसल बर्बाद होने की जानकारी लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की मांग रखी है। लगातार हुई बेमौसम बारिश से कई एकड़ में लगे चना, लाखड़ी, तिवड़ा, अरहर, मसूर, कुल्थी, मटर, सरसो सहित अन्य रबी फसल बर्बाद हो चुकी है। सिर्फ धान को नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं गेंहू और सब्जी में कीट प्रकोप छाया हुआ है।
किसान संतोष बरेठ ने बताया कि गांव आसपास किसानों ने सैंकड़ों एकड़ खेत में चना फसल की बुआई किए हैं। लगातार हो रही बारिश से चना फसल पूरी तरह खराब हो गई है। किसानों ने कहा कि इस साल खरीफ सीजन में अच्छी बारिश नहीं होने से धान भी नहीं हुआ है। वही सरपंच प्रतिनिधि गोपाल द्वेवेदी ने बताया कि किसान कर्ज लेकर चना की बुआई किए हैं, लेकिन कई दिनों से लगातार हुई बेमौसम बारिश से चना की फसल पूरी तरह खराब हो गई है। किसानों ने जल्द से जल्द मुआवजा देकर राहत देने की मांग की है।