एक निविदा से वंचित ठेकेदार ने भरा टेंडर…कहि विभाग मेहरबान तो नही
कवर्धा- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संधारण कार्यो के माह जनवरी में निरीक्षण किया गया जिसमें राज्य गुणवत्ता समीक्षक द्वारा बेमेतरा जिले के निरीक्षक द्वारा जांच कर 5 सड़को की गुणवत्ता असंतोषप्रद पाये जाने पर 1 निविदा हेतु डीबार किया गया है।विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त डिबार ठेकेदार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेस-3 अंतर्गत होने वाले कार्यो में टेंडर भरा है,जो नियम विरुद्ध है।
ज्ञात हो कि सड़क समीक्षक के एम श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 22 जनवरी को पैकेज क्रमांक-cg 5-95 ,cg 5-93 के अन्तर्गत ठेलका-भनोरा-लालपुर रोड,बहिंगा-करहि रोड,मेन रोड अतरिया वही दिनांक 25 जनवरी को पैकेज क्रमांक cg5-93,5-94 के अंतर्गत मेन रोड मोहतरा अँधियारखोर रोड व पौसरी रोड का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी रोड में गुणवत्ता असंतोषप्रद पाया गया।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अधिकरण रायपुर के सीईओ आलोक कटियार के 22 फरवरी को हस्ताक्षर से जारी प्रपत्र में सड़को का कार्य ठेकेदार के द्वारा गुणवत्तापूर्ण सम्पादित नही होने के कारण विभाग की छवि राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल होने की वजह बताई गई है जिसके कारण ठेकेदार एन सी नाहर दुर्ग को आगामी एक निविदा के लिए डिबार किया गया है। फिर भी उक्त ठेकेदार ने नियम को ताक में रखकर फेस 3 के अंतर्गत टेंडर फार्म भरा है।
अब देखना है की अपने प्रपत्र के अनुसार विभाग निविदा खोलता है की नही…??