breaking lineछत्तीसगढ़धमतरी
धमतरी : शासकीय सेवकों को 31 मार्च तक मुख्यालय में रहने के निर्देश
नोवेल कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के मद्देनजर
धमतरी:कलेक्टर श्री रजत बंसल ने नोवेल कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण को दृष्टिगत करते हुए जिले में पदस्थ समस्त शासकीय सेवकों (अधिकारियों एवं कर्मचारियों) को 31 मार्च तक अपने मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं, जिससे आवश्यकतानुसार उपचारात्मक उपाय सुनिश्चित किया जा सके। सचिव, छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग से जारी निर्देश का हवाला देते हुए आदेश में कहा गया है कि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी बिना पूर्वानुमति के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे। बहुत ही आवश्यक परिस्थिति निर्मित होने पर ही अवकाश की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।