धमतरी : लंबित छात्रवृत्ति वाले विद्यार्थी 23 मार्च तक संबंधित संस्था में संपर्क करें
शिक्षा सत्र 2015-16 में अध्ययनरत
धमतरी:जिले के तहत सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक, आईटीआई, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नर्सिंग महाविद्यालय इत्यादि में वर्ष 2015-16 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत हुई है। जिन विद्यार्थियों के बैंक खाता अपडेट, चालू नहीं होने अथवा अन्य कारणों से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें आगामी 23 मार्च तक उक्त वर्ष में अध्ययनरत संस्था से तत्काल सम्पर्क करने के निर्देश सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने दिए हैं। साथ में उन्हें अपडेट बैंक पासबुक तथा वर्ष 2015-16 के ऑनलाईन फॉर्म की प्रति लानी होगी। साफ तौर पर कहा गया है कि 23 मार्च तक संबंधित विद्यार्थी द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने पर, यह माना जाएगा कि वर्ष 2015-16 की छात्रवृत्ति की राशि भुगतान के लिए लंबित नहीं है।