कबीरधाम जिले को जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में नम्बर वन जिला बनाने के निर्देश- प्रभारी सचिव ने की विभागवार योजनाओं की समीक्षा
स्वास्थ्य केन्द्र, राशन दुकान, आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खुलने और पटवारी, पंचायत सचिव एवं छात्रावास अधीक्षिकाओं का मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य हो
कवर्धा – जिले की प्रभारी और श्रम विभाग की विशेष सचिव एवं श्रमायुक्त श्रीमती आर. संगीता ने आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य शासन और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कबीरधाम जिले को योनजाओं के क्रियान्वयन और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभांवित करने तथा अधिकारियों को समन्वय में काम करते हुए जिले को प्रदेश का नंबर वन जिला बनाने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव ने बैठक में ग्रामीण विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, राजस्व, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, श्रम, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने स्वास्थ्य केन्द्रों, सरकारी राशन दुकानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से निर्धारित समय पर खुलने और पटवारियों, पंचायत सचिवों एवं छात्रावास अधीक्षिकाओं की उपस्थिति अनिवार्य रूप से मुख्यालय में सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में स्वीकृत सभी आवासों को पूर्ण करने तथा इस योजना के तहत बोडला एवं पंडरिया विकासखंड के दूरस्थ पहाड़ी एवं बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा के तहत जिले में चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और मनरेगा के तहत पूर्व में स्वीकृत लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आर्थिक, सामाजिक एवं जाति जनगणना 2011 की सूची में शामिल हितग्राहियों में अतिरिक्त नये गाईड लाईन के अनुसार नये हितग्राहियों को भी इस योजना के तहत लाभान्वित करने तथा दुर्गम क्षेत्रों में वितरक केन्द्रों के जरिये अधिक से अधिक गैस सिलेण्डर की रिफलिंग कराने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिये। उन्होंने जनसमस्या निवारण शिविरों में निःशुल्क नक्शा, खसरा, बी-1 एवं आबादी पट्टा वितरित करने, कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के स्कूली बच्चों को आय एवं जाति प्रमाण पत्र स्कूलों में ही बनाने, आंगनबाड़ी केन्द्रों के जरिए कुपोषण में कमी लाने तथा मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत सभी पात्र हितग्राही को पेंशन भुगतान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की तथा नगर पंचायत के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सफाई कामगारों से आवेदन लेकर उन्हें सफाई कीट अनिवार्य रूप से वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संचार क्रांति (स्काई) योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करने की कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिये। बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तहसीलदार सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।