रायगढ़: विदेशों के साथ अन्य प्रदेशों से लौटे लोग भी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर कराएं स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य विभाग के समक्ष ट्रेवल हिस्ट्री भी दर्ज करवाना होगा
रायगढ़:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए राज्य शासन से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार 01 जनवरी 2020 के बाद विदेशों से लौटे व्यक्तियों तथा आज कल में प्रदेश के बाहर से यात्रा कर के लौटे यात्रियों का अनिवार्यतरू स्वास्थ्य परीक्षण व स्क्रीनिंग किया जाना है। साथ ही जनहित में ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी भी संधारित करवानी है। विकासखंड स्तर पर मरीज अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तथा रायगढ़ शहर के मरीज मातृ शिशु अस्पताल रायगढ़ कनकतुुरा रोड मेडिकल कॉलेज के बाजू में 24 घंटे में किसी भी समय तथा जिला अस्पताल में स्थित आयुष विंग में प्रातरू 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक उपस्थित होकर स्क्रीनिंग करवा सकते हैं। साथ ही इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 104 एवं नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में देना है। अन्य किसी भी प्रकार की सूचना हेतु व्हाट्सएप नंबर 9406267203 एवं फोन से जानकारी व सूचना हेतु 9098101115, 8305542111 से प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि चीन सहित विश्व के 100 से अधिक देशों में तथा भारत के 16 राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में कोरोना विषाणु का फैलाव होने के कारण कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु उद्योग व अन्य व्यवसायिक कार्य करने वाले, अध्यनरत एवं नौकरी पेशा व्यक्ति जो अन्य राज्यों के शहरों में निवासरत है एवं आते जाते हैं ऐसे व्यक्ति एवं यहां के उनके पड़ोसियों को न घबराते हुए सावधानी रखने की आवश्यकता है। बाहर से आने वाले व्यक्तियों को अपने घर पर अलग कमरे में रहना है एवं अन्य सभी परिजनों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बना कर रखना है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों में नहीं जाना है। बुखार खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित केंद्रों में जाकर जांच करानी है। सावधानी ही बचाव का कारगर माध्यम है।